मुख्तार अंसारी की मौत को पप्पू यादव ने बताया साजिश, तेजस्वी बोले संवैधानिक हत्या,…

0
मुख्तार अंसारी की मौत को पप्पू यादव ने बताया साजिश, तेजस्वी बोले संवैधानिक हत्या,…
मुख्तार अंसारी की मौत को पप्पू यादव ने बताया साजिश, तेजस्वी बोले- संवैधानिक हत्या, जानें किसने क्या कहा

पॉलिटिकल रिएक्शन मुख्तार अंसारी Image Credit source: Social Media

जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. हालांकि सूचना मिलते ही नौ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लग गई लेकिन वो सभी मिलकर भी मुख्तार की जान नहीं बच सके.

हालांकि उनके राजनैतिक सफर की बात की जाए तो मुख्तार अंसारी लगातार किसी एक दल से चुनाव नहीं लड़े. यही कारण है कि राजनीति को करीब से जानने वाले लोग उन्हें अच्छा विज्ञानी मानते थे. कहते हैं वो अपना पाला परिस्थितियों के हिसाब से बदलते थे और अपनी जीत सुनिश्चित करने के माहिर खिलाड़ी माने जाता हैं. राजनैतिक पंडितों की माने तो उनकी लगातार जीत के पीछे भी उनकी यही रणनीति काम किया करती थी. अब जैसे ही उनके मौत की खबर सामने आई इसके बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आना शूरू हो गई है. पूर्व विधायक की मौत पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है.

यहां देखिए राजनैतिक पार्टी और राजनेताओं के ट्वीट

अति का अंत अति भयानक होता है…सुधांशु त्रिवेदी

पप्पू यादव का ट्वीट

तेजस्वी बोले- संवैधानिक हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क