Parag Tyagi Tattoo: पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के 51 दिन बाद पराग त्यागी ने… – भारत संपर्क


पराग त्यागी ने बनवाया शेफाली का टैटू
Parag Tyagi Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला टीवी जगत का जाना माना नाम हैं, लेकिन 27 जून, 2025 को उनकी डेथ की खबर सामने आने से हर कोई सदमे में चला गया था. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा लोग उनकी पर्सनल लाइफ की चीजों को भी काफी पसंद करते थे. लोगों के साथ ही साथ फिल्मी दुनिया के लोगों की नजर में शेफाली और पराग त्यागी एक परफेक्ट कपल के तौर पर थे. हालांकि, शेफाली के इस तरह जाने के बाद से पराग पूरी तरह से टूट चुके हैं. लेकिन, हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर पराग ने शेफाली का एक टैटू अपनी छाती पर बनवाया है.
12 अगस्त को शेफाली और पराग की शादी की सालगिरह थी, जिसे पराग ने काफी खास तरह से सेलिब्रेट किया. उन्होंने उस दिन एक फाउंडेशन रजिस्टर करवाई, जिसका नाम उन्होंने शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट रखा है. इसके साथ ही उन्होंने अब शेफाली को याद करते हुए उनका चेहरा अपनी छाती पर गुदवा लिया है. उन्होंने इसकी एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने इस टैटू को शेफाली का गिफ्ट बताया है.
शादी की तारीख भी लिखवाई है
पराग ने शेफाली के चेहरे के साथ उसके नीचे अपनी शादी की तारीख भी लिखवाई है. दोनों ने साल 2010 में शादी की थी. हालांकि, पराग ने स्टोरी शेयर करते हुए ये भी लिखा कि अभी लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. पराग के इस वीडियो को देखने के बाद दोनों के ही फैंस काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मुझे उनके नुकसान के लिए बहुत ज्यादा दुख है, तो वहीं दूसरे ने लिखा कि मैं इस आदमी को बहुत प्यार करती हूं, भगवान इसे आशीर्वाद दें.
दिल के दौरे की वजह से हुई डेथ
पराग और शेफाली अपने एक दोस्त के जरिए मिले थे, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई फिर वो बहुत जल्द प्यार में बदल गया. दोनों ने डेटिंग के कुछ वक्त बाद ही शादी रचा ली. वहीं शेफाली की डेथ की बात करें, तो 27 जून को शेफाली को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, जब तो वो अस्पताल पहुंची, डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद से पराग कई अलग-अलग तरीकों से शेफाली को अपने साथ जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं.