मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दंपति नवजात को खेत में फेंक कर भाग गए. युवती और युवत द्वारा नवजात को खेत में फेंकने का सीसीटीवी में कैद हो गया. दरअसल, आगरा-फिरोजाबाद हाईवे किनारे बने एक ढाबे के पीछे युवती ने नवजात को खेत में फेंका. ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरा में युवती को साफ देखा जा सकता है. वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक और एक युवती ने एक नवजात बच्ची को खेत में फेंक दिया. यह पूरी घटना पास के एक ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह मामला आगरा के थाना एत्मादपुर के श्याम जी ढाबा के पीछे का है. इसके बाद ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी. सीसीटीवी में युवती को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
दंपति को नवजात को खेत में फेंका
जानकारी के अनुसार, एक युवक और युवती बाइक से श्याम जी ढाबा के पास पहुंचे. युवती ने बाइक से उतरकर नवजात बच्ची को पास के खेत में फेंक दिया और वापस युवक के साथ बाइक पर बैठकर चली गई. इस हृदय विदारक दृश्य को ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने देखा. ढाबा संचालक और कर्मचारियों ने बच्ची को अपनी गोद में उठाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. बच्ची को फेंकने वाली युवती सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को चाइल्ड होम भेज दिया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची को फेंकने वाली युवती और उसके साथ आए युवक की तलाश कर रही है. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस क्रूरता की कड़ी निंदा कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वे जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं.