ऐसे ही नहीं हुई परेश रावल की ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी, ‘बाबू भैया’ ने इस शख्स से… – भारत संपर्क


‘हेरा फेरी 3’ में कैसे हुई परेश की वापसी?
परेश राल ने जब अचानक से फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ी थी तो फैंस को बड़ा झटका लगा था. इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. मामला कोर्ट में भी पहुंच गया था, हालांकि अब परेश रावल की आधिकारिक तौर पर हेरा फेरी 3 में वापसी हो चुकी है. उन्होंने हाल ही में इसे कन्फर्म किया था. जबकि अब फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी इसे लेकर बात की है.
परेश रावल की अपनी फिल्म में वापसी के बाद प्रियदर्शन ने सारी कहानी बयां की है. उन्होंने बताया कि आखिर फिल्म में परेश रावल की वापसी किस तरह से हुई है. प्रियदर्शन के मुताबिक परेश ने उन्हें फोन किया था और अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी और अपनी वापसी की बात कही.
परेश ने मांगी प्रियदर्शन से माफी
प्रियदर्शन ने हाल ही में मिड डे से बातचीत में कहा, ”अक्षय (अक्षय कुमार) और परेश दोनों ने फोन करके बताया कि सब कुछ ठीक हो गया है. मैं ये सुनकर चौंक गया जब परेश ने कहा, ‘सर, मैं फिल्म कर रहा हूं. मेरे मन में आपके लिए कभी भी सम्मान के अलावा कुछ नहीं रहा. मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं और मुझे फिल्म छोड़ने का दुख है. कुछ व्यक्तिगत मुद्दे थे.”

प्रियदर्शन
जब प्रियदर्शन से प्लेन में हुई परेश की वापसी की मांग
प्रियदर्शन ने आगे कहा, तीनों ही किरदार राजू, श्याम और बाबूराव इसके लिए सबसे जरूरी हैं. उन्होंने कहा, ”मैं चाहे जो भी करूं, मैं हेरा फेरी से बेहतर नहीं कर सकता. दूसरा भाग चाहे पहले के मुकाबले अच्छा नहीं था, लेकिन हेरा फेरी इन तीनों के बिना नहीं बन सकती. मुझे एक बार एक फ्लाइट में एक डायमंड कारोबारी ने कहा था, ‘प्लीज परेश रावल को वापस लाओ नहीं तो हम फिल्म नहीं देखेंगे.” ये दर्शाता है कि परेश को बाबूराव के किरदार में कितना पसंद किया गया है.
सफल रहे हैं दोनों पार्ट
‘हेरा फेरी’ साल 2000 में आई थी. अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इसके बाद 2006 में इसका अगला पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ आया और वो भी सफल रहा. जबकि अब इसके अगले पार्ट पर काम चल रहा है. फिर से ये तिकड़ी फैंस को हंसाने और गुदगुदाने के लिए तैयार है.