पेरिस ओलंपिक का हुआ शानदार आगाज, क्या रही ओपनिंग सेरेमनी की बड़ी बातें? जान… – भारत संपर्क

लेडी गागा के प्रदर्शन से पेरिस ओलंपिक का हुआ आगाज. (Photo: Sina Schuldt/picture alliance via Getty Images)
पेरिस ओलंपिक 2024 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. आखिरकार 26 जुलाई को मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख की मौजूदगी में सीन नदी के पुल पर फ्रांस का झंडा लहराया. इसके साथ ही भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हुआ. सीन नदी पर 100 नावों पर सवार होकर 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स 6 किलोमीटर लंबे सफर पर निकल चुके हैं. ओलंपिक के इतिहास में ये पहली बार है, जब स्टेडियम के बाहर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ है.
ग्रीस को मिला शुरुआत करने का सम्मान
पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के कुल 10714 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा दल अमेरिका का है, जिसमें 592 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, एथलीट परेड की शरुआत ग्रीस ने की. उसके एथलीट् बोट से सबसे पहले सीन नदी में आए. सबसे पहला ओलंपिक इसी देश में खेला गया था. इसलिए सबसे पहले एंट्री का सम्मान इस देश को दिया गया. ग्रीस के बाद रेफ्यूजी ओलंपिक टीम की ने सीन नदी में एंट्री की. कई देशों के रेफ्यूजी खिलाड़ी इसी बैनर तले पेरिस ओलंपिक में खेलेंगे. ये वो एथलीट हैं जो कुछ कारणों की वजह से अपने देश के बैनर तले नहीं खेल पाते.
लेडी गागा का प्रदर्शन
एथलीट परेड के साथ-साथ अमेरिकी सिंगर लेडी गागा की परफॉर्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई. उन्होंने सीन नदी के तट पर गाना गाने के साथ डांस भी किया. बता दें कि लेडी गागा ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उनके अलावा मौलिन रूज के 80 कलाकारों ने गुलाबी ड्रेस में 1820 के दशक के मशहूर डांस को पेश किया.
ये भी पढ़ें