NEW YEAR पर पार्टी…फिर पत्नी तीन बच्चों का दबा दिया गला; थाने जाकर लेने ल…

0
NEW YEAR पर पार्टी…फिर पत्नी तीन बच्चों का दबा दिया गला; थाने जाकर लेने ल…
NEW YEAR पर पार्टी...फिर पत्नी-तीन बच्चों का दबा दिया गला; थाने जाकर लेने लगा 'खर्राटे'

हत्या की जांच में जुटी पुलिस. (सांकेतिक)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक पिता ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसे जान से मार दिया. इतना ही नहीं पिता ने अपने तीन बच्चों को भी एक-एक करके रस्सी से गला दबाकर जान से मार दिया. एक ही घर में चार लोगों की हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव में रहने वाले उमेंद्र केवट और उनका परिवार उमेंद्र के माता-पिता की एनिवर्सरी मना रहे थे. इसी दौरान सभी न्यू ईयर पार्टी भी सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी के बाद उमेंद्र के माता पिता दूसरे कमरे में चले गए और उमेंद्र बच्चों के साथ दूसरे कमरे में आ गया. इसके बाद उमेंद्र ने रस्सी से गला घोंटकर अपनी पत्नी, दो बेटी और एक तीन साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

जघन्य हत्या को अंजाम देने बाद आरोपी उमेंद्र मस्तूरी थाना पहुंच गया और वहां पर बाहर पड़ी बेंच पर सो गया. जब पुलिसकर्मियों ने उससे पूछा कि वह वहां क्या कर रहा है तब आरोपी ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या करके आया है. उसकी बातें सुनकर जब पुलिसकर्मी सुबह-सुबह हर्री गांव पहुंचे तब जाकर परिजनों को पता चला. एक साथ चार लोगों की हत्या से पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है.

नशे का आदी है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी उमेंद्र नशे का आदी है और आए दिन अपनी पत्नी से लड़ता रहता था. वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर काम करने के लिए ओडिशा चला गया था. वहां पर काफी टाइम रहने के बाद आरोपी वापस आ गया और 6 महीने से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था. लेकिन वह आए दिन पत्नी के चरित्र पर शक करके उससे लड़ता झगड़ता रहता था. पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम करवाया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इनपुट – उपेंद्र त्रिपाठी / बिलासपुर.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल प्रभावित जिलों में निर्माण कार्यों के लिए ‘जिला निर्माण समिति’ का गठन – मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रीति जिंटा की टीम ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक, लखनऊ को हराने के बाद ऐसे लिय… – भारत संपर्क| कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer