रायगढ़ से जशपुर जा रही यात्री बस पलटी; दर्जन भर यात्री घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ से जशपुर जा रही यात्री बस पलटी; दर्जन भर यात्री घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। बारिश के दिनों में घाट और सड़कों की जर्जरता इन दुर्घटनाओं का सबक बन रहा है जिसमें रायगढ़ जिले के धर्मनगर आंचल में पखवाड़े भर के अंदर दूसरी बार बस दुर्घटना घटित हुई। जिसमे दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक
रायगढ़ से जय माता दी बस क्रमांक सीजी 14 जी 0371 अपने निर्धारित समय से रायगढ़ से जशपुर के लिए रवाना हुआ था। इस दरमियान यात्रियों को लेते छोड़ते हुए अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रही थी। तभी सुबह करीब 10 :30 बजे बस तेज रफ्तार गति के होने से चालक उस पर नियंत्रण नही रख पाया। और बस बेकाबू होकर पलट गई। जब तब बस में सवार यात्री कोई प्रतिक्रिया कर पाते तब तक उनमें हड़कंप मच गया चीख पुकार रोने बिलखने कराहने लगें।

हादसे की सूचना डायल 112 दी
वहीं इस हादसे के बाद बस में सवार घायल तथा राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को देते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कारण बस पलटने की दुर्घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ टीआई दल बल के साथ मौके पर आई। घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों के पहुंचते ही तत्काल राहत बचाव कार्य में जुट गए। इधर हादसे में बस में सवार महिला बसंती बघेल ग्राम दोकडा रहवासी,जसिता लकड़ा ग्राम बनारी बुरी तरह से जख्मी हो गई।जिन्हें उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिन्दल को महात्मा हंसराज गौरव सम्मान
बस्तर के इस शिव मंदिर में है लंदन की बनी 200 साल पुरानी घंटी, इससे जुड़ी है ये रोचक कहानी, घंटी की क्या है विशेषता?
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क| UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क| लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से…| कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क| JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…