फिर रद्द रहेगी यात्री ट्रेनें, बढ़ी समस्या- भारत संपर्क

0

फिर रद्द रहेगी यात्री ट्रेनें, बढ़ी समस्या

कोरबा। कोरबा से होकर चलने वाली 9 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेनें 6 से 9 दिसंबर तक नहीं चलेंगी। रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन पर रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग के चलते रेलवे ने ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है।रेलवे प्रशासन की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से पूरा करने का दावा किया जा रहा है। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से होकर चलने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है। रायपुर रेल मंडल में 6 दिसंबर की रात 10 बजे से 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक चार घंटे अप लाइन और 3 घंटे 30 मिनट का मिडिल लाइन में ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा। इसके साथ ही 9 दिसंबर को 1 बजे से 4:30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया जाएगा।
बॉक्स
रद्द होने वाली ट्रेनें
0 6 और 9 दिसंबर को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू।
0 6 दिसंबर को 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू।
0 7 दिसंबर को 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर।
0 7 दिसंबर को 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर।
0 8 दिसंबर को 08276 जूनागढ़ – रायपुर रोड पैसेंजर।
0 8 दिसंबर को 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर।
0 9 दिसंबर को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू।
0 9 दिसंबर को 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू ।
0 9 दिसंबर को 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी को इमरती अच्छी लगी तो किसी ने लिया गेम का आनंद – भारत संपर्क न्यूज़ …| लखनऊ, मेरठ और झांसी में लकी ड्रॉ से मिला प्लॉट, जीतने वालों के खिल उठे चेहर… – भारत संपर्क| लालू राज से ज्यादा भ्रष्टाचार नीतीश कुमार की सरकार में, प्रशांत किशोर ने…| PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगी 21वीं किस्त, पैसा…- भारत संपर्क| Virat Kohli: विराट कोहली नहीं खेलना चाहते? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने घुमाय… – भारत संपर्क