एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को मिल रहा हैंडलूम…- भारत संपर्क
एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को मिल रहा हैंडलूम बेडशीट्स
कोरबा। ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रबंधन एसी कोच में हैंडलूम के बेडशीट्स दे रहा है। रेलवे के अफसरों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एसी श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए साफ और हाई क्वालिटी वाले लिनन उपलब्ध कराने के लिए नई तकनीकी उपायों को अपनाया है। बेड रोल सेट्स को इको-फ्रेंडली पैकेजिंग में पैक किया जाता है और ये भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों के अनुसार तैयार किए जाते हैं। हर लिनन सेट को उपयोग के बाद धोकर साफ किया जाता है। कंबल को महीने में एक बार ड्राई क्लीन किया जाता है।
रेलवे प्रबंधन ने ट्रेनों में लिनन के परिवहन को मजबूत बनाने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स व्यवस्था की है। प्रत्येक लिनन किट को 30 बाय 42 सेमी आकार के इको-फ्रेंडली बैग में पैक किया रहा है, ताकि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सके। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और दुर्ग कोचिंग डिपो में क्रमश: 3 टन और 4 टन क्षमता वाली लॉन्ड्री यूनिट्स स्थापित की गई हैं, जहां पर न्यूनतम दो शिफ्टों में काम किया जाता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रतिदिन लगभग 16,000 लिनन सेट्स ट्रेनों में लोड करता है।