पेटीएम में आया भूचाल, 2 दिनों में 17000 करोड़ का नुकसान,…- भारत संपर्क

0
पेटीएम में आया भूचाल, 2 दिनों में 17000 करोड़ का नुकसान,…- भारत संपर्क

आरबीआई के एक्शन के बाद लगातार दूसरे दिन पेटीएम के शेयर में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों में ऐसा भूचाल आया है कि दो दिनों में कंपनी के निवेशकों को 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेटीएम के शेयर में और गिरावट देखने को मिल सकती है. वास्तव में आरबीआई ले पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैन लगा दिया है. जिसका बीते दो ​कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में पेटीएम के शेयर में देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 1200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेटीएम के शेयर किस लेवल पर आ गए हैं.

पेटीएम का शेयर हुआ क्रैश

पेटीएम के शेयर में शुक्रवार को 20 फीसदी तक की गिरावट आई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था. इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है. बीएसई पर शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 487.05 रुपए पर पहुंच गए. एनएसई पर 20 फीसदी गिरकर 487.20 रुपए पर रहे. आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर में एक दिन पहले भी 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 608.80 रुपए पर बंद हुआ था. इस गिरावट की वजह से कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के लो पर पहुंच गया है.

दो दिनों में 17 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

अगर बात कंपनी की वैल्यूएशन की बात करें तो दो दिनों में मोटा नुकसान हो चुका है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप भी 17,378.41 करोड़ रुपए घटकर 30,931.59 करोड़ रुपए हो गया. आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खातों’ को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि सब्सडियरी कंपनी के रूप में.

ये भी पढ़ें

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और 72,818.98 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान के सेंसेक्स 73 हजार अंकों का आंकड़ा भी पार कर गया. अभी सेंसेक्स अपने लाइफ टाइम हाई से करीब 600 अंक दूर है. जानकारों की मानें अगर बाजार बंद होने से पहले बाजार इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है. दूसरी ओर निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 368 अंकों की तेजी के साथ 22,065.45 अंकों पर पार कर गया है. वैसे निफ्टी 22,126.80 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…