पेटीएम का बड़ा कदम, पेमेंट्स बैंक के साथ खत्म किए सभी रिश्ते…- भारत संपर्क


पेटीएम का बड़ा कदम, पेमेंट्स बैंक के साथ अलग किए ये समझौते Image Credit source: Representative Photo
पेटीएम पर RBI के एक्शन के बाद कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार सुबह पेटीएम ने नया अपडेट जारी कर बताया है कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक से दूरी बनाने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रही है. इसका मतलब है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब पेटीएम से अलग स्वतंत्र इकाई के तौर पर काम करेगी. बता दें, आरबीआई ने पेटीएम को निर्देश दिया था कि वो पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब अपनी सर्विस को बंद कर दे. इसके लिए पहले 29 फरवरी 2024 की डेट तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है.
Update: One 97 Communications Ltd (Paytm) and PPBL have mutually agreed to discontinue various inter-company agreements.
Read here: pic.twitter.com/aV0En9O1aE
— Paytm (@Paytm) March 1, 2024
लिया बड़ा फैसला
शुक्रवार सुबह पेटीएम ने नया अपडेट दिया है. आज पेटीएम ने अपने एक्स पर पोस्ट करके एक अहम जानकारी दी है. पेटीएम ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने आपसी निर्भरता को कम करने के लिए विभिन्न इंटर-कंपनियों के एग्रीमेंट को बंद करने के लिए सहमती जताई है.
अपने स्टॉक एक्सचेंज अपडेट में, One97 Communications ने कहा कि बोर्ड ने 1 मार्च 2024 को समझौतों को समाप्त करने और SHA में संशोधन को मंजूरी दे दी. इसके अलावा पेटीएम और PPBL ने पेटीएम और इसकी ग्रुप एंटिटीज के बीच कई इंटर-कंपनी समझौतों को खत्म करने पर सहमति जताई है. इससे पहले, Paytm ने घोषणा की थी कि वह अन्य बैंकों के साथ नई साझेदारी करेगी और अपने ग्राहकों व मर्चेंट्स को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए उपाय करेगी.
पेटीएम शेयर
पिछले कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर में गिरावट आई थी. कंपनी के शेयर 4 फीसदी गिरकर लोअर सर्किट को टच किया. वहीं, 1 मार्च को पेटीएम के शेयर में तेजी है. बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 413.55 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में इसने पिछले बंद भाव से 3.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 420 रुपये हाई छुआ. सुबह 9.30 बजे के करीब शेयर 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 417.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 26,526 करोड़ रुपये है. हाल ही में पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अंशकालिक नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही बैंक के बोर्ड को पुनर्गठित किया गया.