दीपका थाना में ली गई शांति समिति की बैठक- भारत संपर्क
दीपका थाना में ली गई शांति समिति की बैठक
कोरबा। शनिवार को दीपका थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दीपका तहसीलदार किशोर शर्मा, थाना प्रभारी युवराज तिवारी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा की मौजूदगी रही।
बैठक में पार्षद, एल्डरमेन, पत्रकार, श्रमिक प्रतिनिधि, जप्रतिनिधि, व्यवसायी व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। दीपका थाना प्रभारी ने कहा कि मुस्लिम समाज का रमजान और हिंदुओं का होली पर्व दोनों एक साथ है, जिसे शांतिपूर्ण मनाने के लिए नगर वासियों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गली मोहल्ले में फर्राटे से तेज आवाज के साथ मोटरसाइकिल चलाने पर भी जब्ती और चालानी कार्यवाही हो सकती है जिसे आप बचकर रहें। होली शांतिपूर्वक मनाएं अगर कोई उपद्रवी तत्व हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी व डायल 112 पर दे सकते हैं। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने सुझाव दिए जिसे रजिस्टर में पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। पर्व को लेकर दीपका के मुख्य मार्ग में प्रशासन के द्वारा चूने से लाइन खींच कर रेखांकित किया गया है। लाइन से बाहर सामान रखा पाया गया तो उस पर जब्ती कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इसकी हिदायत व्यवसायियों को दी गई है। दीपका तहसीलदार और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से दीपका नगरवासियों और सभी उपस्थित जनों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने का आग्रह किया है।