*रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी में जुटे महाकुल समाज के लोग, कलश…- भारत संपर्क

0
*रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी में जुटे महाकुल समाज के लोग, कलश…- भारत संपर्क

 

 

दोकड़ा,जशपुर। रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जगह जगह साज सज्जा होना शुरू हो गया है।पूरे क्षेत्र में भगवा रंग छा गया है।रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम गरियादोहर में महाकुल समाज के लोग पूरी तरह जुट गए है।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है,आकर्षक मंडप बनाया जा रहा है,पूरे गांव में श्री राम भगवान ,बजरंग बली का ध्वज लगाया जा रहा है,बजरंग बली समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव ने बताया की श्री रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है,प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी अष्ट प्रहरी में अन्य राज्य ओडिशा झारखंड से भी कीर्तन मंडली शामिल होंगे।कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया की 17 अप्रैल बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ अधिवास की जायेगी,18 अप्रैल गुरूवार को प्रात 7 बजे नाम उच्चारण प्रारंभ होगा,वहीं 19 अप्रैल शुकवार को पूर्णाहुति के साथ नगर भ्रमण मटकी फोड़ दधीभंजन एवं महाप्रसाद ग्रहण किया जायेगा।इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गांव के सभी लोग जुट गए हैं,और अंतिम रूप दिया जा रहा है।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समिति द्वारा लोगों को आमंत्रित भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क