त्योहारी सीजन में जर्जर सडक़ से लोग परेशान- भारत संपर्क
त्योहारी सीजन में जर्जर सडक़ से लोग परेशान
कोरबा। जब त्योहारी मौसम की खुशियाँ अपने चरम पर है, तब कोरबा के नागरिक जर्जर सडक़ों की वजह से परेशानी में फंसे हुए हैं। दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्वों में लोग अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकलते हैं, लेकिन शहर और उप नगरीय क्षेत्रों की टूटी-फूटी सडक़ें उनके उत्साह और सुरक्षा पर भारी पड़ रही हैं।
क्षेत्र की सडक़ें बारिश से पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं और अब बारिश के बाद उनकी हालत और भी भयावह हो गई है। गड्ढों से भरी सडक़ें हर दिन हादसों को न्योता दे रही हैं। छोटे-बड़े वाहन इन रास्तों पर मुश्किल से गुजर पाते हैं, और दुपहिया वाहन चालक, खासकर परिवार सहित लोग, हर कदम पर खतरे का सामना कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा कलेक्टर अजीत वसंत और निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। शहर और उपनगर के मुख्य मार्ग और गली-मोहल्ले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। त्योहारी सीजन में बढ़ते यातायात के दबाव में सडक़ें और भी खतरनाक हो जाएंगी। नेताओं ने आग्रह किया कि नगर निगम और प्रशासन तुरंत हर मार्ग का संज्ञान लेकर सडक़ मरम्मत कराए, ताकि आमजन अपने परिवार के साथ सुरक्षित रूप से त्योहारी खुशियाँ मना सकें।