68 की उम्र में इतना डेडिकेशन, चिरंजीवी का वीडियो देख हक्के बक्के रह गए लोग |… – भारत संपर्क

0
68 की उम्र में इतना डेडिकेशन, चिरंजीवी का वीडियो देख हक्के बक्के रह गए लोग |… – भारत संपर्क

मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने 46 सालों के करियर में ढेरों बेहतरीन फिल्में दी हैं और ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. अब वो अपनी नई फिल्म की तैयारी में जूट चुके हैं. उनकी इस फिल्म का नाम ‘विश्वम्भरा’ है, जो अगले साल तक लोगों को देखने को मिल सकती है. इसी फिल्म की तैयारी में लगे चिरंजीवी अब जिम में पसीना बहाते हुए नजर आए हैं. उसी से जुड़ा उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में चिरंजीवी वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. उनका डेडिकेशन देखने लायक है. उनकी उम्र 68 साल है, लेकिन इस उम्र में भी वो जो तैयारी करते नजर आ रहे हैं उसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान करके रख दिया है. उनके इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें

चिरंजीवी का वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “चिरंजीवी मेगास्टर हैं, इसकी वजह है.” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “उम्र सिर्फ नंबर है, साबित हो गया.” एक और दूसरे यूजर ने लिखा, “उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता.” ऐसे ही उनके वीडियो पर एक और कमेंट आया, “आप बहुत बड़े इंस्पिरेशन हैं. मेगास्टार होने की वजह है. ” इस तरह के ढेरों कमेंट देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए चिरंजीनी ने कैप्शन में लिखा, “कमर कस ली है और आगे के लिए उत्साहित हूं. #vishwambhara”

Chiranjeevi Comments

चिरंजीवी की फिल्म के बारे में

अगर बात चिरंजीवी की फिल्म ‘विश्वम्भरा’ की करें तो रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये एक बिग बजट फिल्म होने वाली है. कहा जा रहा है कि इसकी मेकिंग में 150 करोड़ से 200 करोड़ रुपये का खर्च होने वाला है. बताया जा रहा है कि चिरंजीवी इसमें दोराबाबू नाम के किरदार में नजर आएंगे. बहरहाल, हाल ही में चिरंजीवी को देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार पद्म विभूषण मिला है. वो इस वजह से भी बीते कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क