शादी का वादा कर युवती का किया शारीरिक शोषण, अब गिरफ्तार हुआ…- भारत संपर्क



सरकंडा पुलिस ने बलात्कार के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवती सरकंडा में अपने माता-पिता के साथ रहती थी, जिसकी पहचान घनाघाट लोरमी निवासी 25 वर्षीय राधेश्याम पटेल से हुई। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई । राधेश्याम ने युवती को शादी का वादा किया और फिर 13 जून 2022 को उसे अपने साथ भागकर कोरबी पसान , कोरबा ले गया, जहां किराए के मकान में दोनों पति-पत्नी की तरह साथ में रहने लगे। इस दौरान युवक ने शादी करने की बात कह कर लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाएं , लेकिन उससे विवाह नहीं किया। इसके बाद युवती ने राधेश्याम पटेल के खिलाफ बलात्कार की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप दर्ज होने के बाद से ही आरोपी युवक फरार हो गया था। पुलिस उसे लगातार ढूंढ रही थी। इधर सरकंडा पुलिस को फरार राधेश्याम पटेल का लोकेशन सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह में मिला। इसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Post Views: 7