NDA में सीटों का प्लान सेट, INDIA में अब भी फंसा पेंच…दिल्ली में आज मंथन

0
NDA में सीटों का प्लान सेट, INDIA में अब भी फंसा पेंच…दिल्ली में आज मंथन
NDA में सीटों का प्लान सेट, INDIA में अब भी फंसा पेंच...दिल्ली में आज मंथन

INDIA में सीट शेयरिंग पर अब भी फंसा पेंच

एनडीए में सीटों का प्लान सेट हो गया है. मगर इंडिया गठबंधन में अब भी इसको लेकर पेंच फंसा हुआ है. 13 अक्टूबर यानी सोमवार को दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन की बैठक है. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. हो सकता है कि इस मुलाकात के बाद महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान हो. तेजस्वी और लालू दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं, मुकेश सहनी ने दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले गोपालपुर सीट पर प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव को टिकट दिया.

महागठबंधन में आरजेडी मुख्य पार्टी है, लेकिन सहयोगी दलों में सहमति बनने में देरी हो रही है. कांग्रेस और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ज्यादा सीटों की मांग कर रही है. इसको लेकर बात अटकी हुई है. इसके अलावा तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर भी सहमति नहीं है.
माना जा रहा है कि सोमवार को महागठबंधन भी सीट शेयरिंग का ऐलान कर देगा.

एनडीए में सीट बंटवारे के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम उनका इंतजार कर रहे थे. हम अब उसी हिसाब से काम करेंगे. हम सभी दिल्ली जा रहे हैं. हम पार्टी के काम से जा रहे हैं. वहां मिलकर बहुत जल्दी फैसला होगा. वहीं, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि हम सीट शेयरिंग का ऐलान कल यानी सोमवार को कर देंगे. कल बैठक होगी और सभी चीजें तय हो जाएंगी. महागठबंधन एकजुट है. मौजूदा सरकार और भ्रष्ट सरकार का जाना तय है.

NDA में हो गया सीटों का ऐलान

एनडीए में लंबी खींचतान के बाद रविवार को सीटों का बंटवारा हो गया. बीजेपी (101) और जेडीयू (101) दोनों समान सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

महागठबंधन में आज हो सकता है सीटों का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में करीब-करीब सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है. आज इसको लेकर ऐलान हो सकता है. महागठबंधन में RJD 130-135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि कांग्रेस का कहना है कि 55-60 सीटों पर उसकी बात बन गई है. वहीं, मुकेश सहनी पहले ज्यादा सीटों की डिमांड कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी मांग कम कर दी.

सूत्रों के मुताबिक, वीआईपी को 12-20 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. वहीं, दो-तीन दिन पहले सहनी ने कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई पेंच नहीं फंसा है. महागठबंधन के सभी दल साथ हैं. मेरी अभी कोई डिमांड नहीं है. इससे पहले सहनी 40-60 सीटों की मांग कर रहे थे. इसके अलावा डिप्टी सीएम का पोस्ट भी मांग रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …