नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले के खिलाडिय़ों ने जीते…- भारत संपर्क

0

नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले के खिलाडिय़ों ने जीते मेडल

कोरबा। नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप कैडेट, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर आगरा उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के 25 खिलाडिय़ों के साथ 5 आफिसियल ने भाग लिया। चैंपियनशिप में देश के अन्य राज्यों से कुल 400 खिलाड़ी शामिल रहे। छत्तीसगढ़ थाई बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक प्रसाद, नीतू सिंह, राजेश कुमार, अजीत कुमार शर्मा, राहुल चौधरी, हार्दिक दुरेजा, शिवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में छग के खिलाडिय़ों ने 19 गोल्ड, 9 सिल्वर व 4 ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश को तीसरा स्थान दिलाया। मेडल जीतने वालों में कोरबा के खिलाडिय़ों ने 8 गोल्ड, 7 सिल्वर व 1 ब्रांज मेडल जीतने में सफल रहे। नेशनल रेफरी के रूप में हार्दिक दूरेजा को रेफरी और जज डिप्लोमा देकर सम्मानित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान का मंत्री ने किया समर्थन, कहा- बा… – भारत संपर्क| नीतीश ने बिहार को आगे बढ़ाया लेकिन अब रफ्तार की जरूरत, चिराग को CM बनाने के…| *अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “अटल भूषण…- भारत संपर्क| अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “अटल भूषण पुरस्कार” से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: जंगल में मस्ती कर रहा था चीता, तभी आ गया रोबोट डॉग, फिर हुआ कुछ ऐसा