‘मेरा बिजली बिल भर दो प्लीज’, बॉयफ्रेंड ने कर दी ऐसी डिमांड, लड़की ने तोड़ा रिश्ता |…


बॉयफ्रेंड पर भड़की लड़की ने तोड़ा रिश्ता (फोटो: Freepik)
गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता आज के समय में आम बात हो गई है. लड़के-लड़कियां 18 साल के होते नहीं हैं कि उनका रिलेशनशिप शुरू हो जाता है और खासकर सोशल मीडिया के इस जमाने में तो रिलेशनशिप शुरू करना और खत्म करना एक फैशन ही बन चुका है. कुछ लोगों के रिश्ते तो महज कुछ दिन या कुछ महीने ही टिकते हैं और फिर वो अलग हो जाते हैं. डेटिंग ऐप्स भी आजकल काफी चलन में हैं, जिसके जरिये लड़के-लड़कियां एक दूसरे से मिलते हैं और अच्छा लगता है तो वो अपने रिश्ते को आगे भी बढ़ाते हैं. इसी से जुड़ा एक मामला आजकल चर्चा में है, पर ये मामला कुछ ऐसा है कि जानकर आप भी अपना माथा पीट लेंगे.
दरअसल, रिलेशनशिप के कुछ महीने बाद एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसी डिमांड कर दी कि उसने आगे-पीछे कुछ नहीं सोचा और सीधे रिश्ता ही तोड़ दिया. मामला अमेरिका के पिट्सबर्ग का है. केनेडी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल की महिला ने इस वजह से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया, क्योंकि उसने उससे अपना बिजली बिल भरने को कह दिया था. ये आर्थिक सहायता मांगना महिला को इतना नागवार गुजरा कि उसने उसे छोड़ ही दिया.
31 हजार का था बिजली बिल
महिला का नाम केंड्रा रॉक्सबेरी है. उसने बताया कि कुछ महीने पहले डेटिंग ऐप टिंडर पर उसकी मुलाकात जोश नाम के एक शख्स से हुई थी. उन्होंने कई बार एक दूसरे के साथ डेटिंग की. इस दौरान जोश ने काफी खर्चा भी किया, महंगा खाना खिलाया, लेकिन हाल ही में उसने केंड्रा से एक डिमांड कर दी. उसने केंड्रा से 376 डॉलर यानी करीब 31 हजार रुपये का अपना बिजली बिल भरने को कह दिया, जिससे वह आश्चर्य में पड़ गईं. केंड्रा को जोश की ये हरकत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी. उनका कहना था कि ये जोश की वित्तीय जिम्मेदारी की कमी को उजागर करता है.
ये भी पढ़ें
मांगने का तरीका नहीं था सही
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंड्रा ने बाद में जोश का नंबर ही ब्लॉक कर दिया और उससे सारे रिश्ते एक झटके में खत्म कर दिए. उनका ये भी कहना था कि उन्हें पैसे देने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जोश का मांगने का तरीका सही नहीं था. हालांकि वह जोश को काफी अच्छा भी बताती हैं और कहती हैं कि उनके साथ जितने भी पल उन्होंने बिताए, वो काफी अच्छे थे.