आज UP के पीलीभीत पहुंचेंगे PM मोदी, जितिन प्रसाद के लिए मांगेंगे वोट | PM M… – भारत संपर्क

0
आज UP के पीलीभीत पहुंचेंगे PM मोदी, जितिन प्रसाद के लिए मांगेंगे वोट | PM M… – भारत संपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पीलीभीत में चुनावी जनसभा करेंगे. इस लोकसभा सीट से वरूण गांधी बीजेपी के सांसद हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. अब यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. 35 सालों से यहां मेनका गांधी या फिर उनके बेटे वरूण चुनाव लड़ते रहे हैं. टिकट कटने के बाद वरूण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम एक अपील की थी. जिसमें उन्होंने मरते दम तक रिश्ता रखने का वादा किया था. चाहे इसके लिए उन्हें कोई क़ीमत क्यों न चुकानी पड़े.
टिकट कटने के बाद से ही वरूण गांधी सार्वजनिक जीवन से दूर हैं. पीलीभीत में बीजेपी की जीत के लिए पीएम मोदी आ रहे हैं. मेरठ और सहारनपुर के बाद यूपी में उनकी ये तीसरी सभा है.
बीजेपी के लिए कैसे नाक की लड़ाई
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सहारनपुर में हार गई थी. जबकि मेरठ में बीजेपी सिर्फ़ पांच हजार वोटों से जीत पाई थी. पीएम मोदी का पीलीभीत का दौरा बताता है कि ये सीट बीजेपी के लिए कैसे नाक की लड़ाई बन गई है.
बालाघाट में चुनावी रैली
पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि बालाघाट में प्रधानमंत्री की सभा दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. पिछले तीन दिन में मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा. रविवार को जबलपुर में पीेएम एक रोड शो में शामिल हुए थे.
त्रिकोणीय मुकाबला
बालाघाट में बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी, कांग्रेस के सम्राट सारस्वत और बसपा के कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 28 पर जीत हासिल की थी. छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी जिस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा