छठी मइया के गीत में पीएम मोदी का नाम, देखिए बिहार की महिला का ये खास वीडियो

0
छठी मइया के गीत में पीएम मोदी का नाम, देखिए बिहार की महिला का ये खास वीडियो
छठी मइया के गीत में पीएम मोदी का नाम, देखिए बिहार की महिला का ये खास वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिला

बिहार सहित देश-विदेश में आस्था का महापर्व 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ 4 दिनों के लिए शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके एक अनोखी पहल की है. प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है. बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं. छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं.

प्रधानमंत्री ने देशावासियों से आग्रह किया कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें. मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा. पीएम की इस अपील के बाद महिलाओं ने छठ गीत न सिर्फ शेयर किया बल्कि एक बहन ने छठ गीत में किया मोदी भैया का जिक्र करते हुए उस गीत को गाया. किसी भी त्योहार की रौनक को और बढ़ाने में गीत-संगीत का खास महत्व होता है. प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद महिलाएं छठ गीत को उनसे शेयर करेंगी.

छठ पर्व का महत्व

छठ पूजा सबसे अहम हिंदू त्योहारों में से एक है. ये मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. यह नेपाल के कुछ हिस्सों और दुनिया भर में भारतीय समुदायों के बीच भी आस्था के उत्सव के तौर पर देखा जाता है. सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया की पूजा को समर्पित यह त्योहार पवित्रता, कृतज्ञता और प्रकृति पूजा पर जोर देता है.

सतयुग और द्वापर युग के प्राचीन काल से जुड़ी छठ पूजा को सूर्य पूजा के सबसे प्राचीन रूपों में से एक माना जाता है. भक्त इस त्योहार को अनुशासन के साथ मनाते हैं. अपनी भक्ति जाहिर करने और समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशी का आशीर्वाद पाने के लिए लंबे समय तक भोजन और पानी से परहेज़ करते हैं. छठ के दौरान सूर्य देवता की पूजा का अहम स्थान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिट्टी की झोपड़ी से पक्के घर तक : सन्ना गांव की महंती बेक की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| खंडवा में सड़क किनारे पड़ा मिला सोने-चांदी के गहने और कैश से भरा बैग, किसान… – भारत संपर्क| IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच लगी चोट, अब T20 में खेल पाएगा टीम इंडिया का य… – भारत संपर्क| 7 मिनट में ₹850 करोड़ की चोरी, पेरिस के लूव्र म्यूजियम केस में 2 गिरफ्तार – भारत संपर्क| कमजोर पड़ी ‘जंगल की रानी’, जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान