Poco M7 Plus 5G: लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी वाला ये सस्ता फोन, Vivo-Realme की बढ़ी… – भारत संपर्क

0
Poco M7 Plus 5G: लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी वाला ये सस्ता फोन, Vivo-Realme की बढ़ी… – भारत संपर्क
Poco M7 Plus 5G: लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी वाला ये सस्ता फोन, Vivo-Realme की बढ़ी टेंशन!

Poco M7 Plus 5gImage Credit source: पोको

Poco M7 Plus 5G स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. 7000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उतारे गए इस लेटेस्ट पोको स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा. इस फोन को दो ओएस अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस फोन की बिक्री किस दिन से शुरू होगी, फोन के साथ कौन-कौन से ऑफर्स मिलेंगे और ये फोन कौन-कौन से खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है? आइए जानते हैं.

Poco M7 Plus 5G Price in India

इस फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 6 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी. 128 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 13999 रुपए और 256 जीबी वेरिएंट के लिए 14999 रुपए खर्च करने होंगे. उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 19 अगस्त दोपहर 12 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू होगी.

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को खरीदते वक्त एचडीएफसी, आईसीआईसीआई या एसबीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट या 1000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. मुकाबले की बात करें तो इस रेंज में पोको का ये लेटेस्ट फोन वीवो टी4एक्स 5जी, रियलमी पी3 5जी, आईकू जेड10 एक्स, रेडमी 13 5जी जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.

Poco M7 Plus Specifications

  • डिस्प्ले: फोन में 6.9 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 288 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है.
  • चिपसेट: इस बजट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 15 पर आधारित ये लेटेस्ट फोन हाइपरओएस 2.0 पर काम करता है.
  • कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
  • बैटरी: 7000 एमएएच की सिलिकॉन कार्बन बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट रिवर्स वायर्ड और 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जानिए आईटीआई के प्रवेश, आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के…- भारत संपर्क| बस्तर के विकास में एक और क्रांतिकारी कदम, दल्लीराजहरा–रावघाट…- भारत संपर्क| जन्माष्टमी पर यंग गर्ल्स हर्षाली मल्होत्रा की तरह पहनें सूट, सब करेंगे तारीफ| फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं होने पर 10 स्कूल बसों पर 38 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई, दो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया अपना बेटा, 30 हजार फीट की ऊंचाई पर … – भारत संपर्क