जुआ और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही — भारत संपर्क

0
जुआ और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही — भारत संपर्क

दीपावली आते ही ग्रामीण क्षेत्र से जुआ खेलने के मामले सामने आ रहे हैं। मोपका चौकी को सूचना मिली थी की कुटी पारा एनीकट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल से जुआरियों के पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ जुआरी भागने में कामयाब रहे। पुलिस के हाथ जीतू यादव, आशीष वर्मा, दिनेश गोड़ अश्वनी धुरी लगे, जिनके पास से 7540 जप्त किए गए। पुलिस ने कुछ मोटरसाइकिल भी जप्त किए हैं, जिसके आधार पर अन्य जुआरियों की तलाश की जा रही है।

इधर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही है। सीपत पुलिस ने ग्राम मटियारी में छापा मार कर भागवत शिकारी के पास से 10 लीटर हुआ शराब जप्त किया। इसी तरह सीपत पुलिस ने चोर भट्टी खुर्द सकरी में रहने वाले चिराग अली और अफरोज के पास से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में कच्ची महुआ शराब लेकर जा रहे हैं। ग्राम सेलर की ओर जाने के दौरान रास्ते में ही चिराग अली और अफरोज अली को पकड़ा गया, जिनके पास से 40 लीटर महुआ शराब मिला। पुलिस ने उनके मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …