पुलिस ने चापड़ के साथ बदमाश को पकड़ा, मल्हार में 80 लीटर…- भारत संपर्क

0
पुलिस ने चापड़ के साथ बदमाश को पकड़ा, मल्हार में 80 लीटर…- भारत संपर्क

ग्राम कोनी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ सूरज साहू लगा। तलाशी में उसके पास एक लोहे का चापड़ मिला । आरोपी गतौरी का रहने वाला है ।उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही थी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया है।

मस्तूरी पुलिस ने 80 लीटर शराब पकड़ा

इधर मस्तूरी पुलिस ने ग्राम विनेका मल्हार क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 80 लीटर महुआ शराब पकड़ा है, जिसकी कीमत 18000 रुपए है। पुलिस को काफी दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी, जिसके बाद ग्राम बिनेका में रहने वाले करण सोनी के ठिकाने पर छापा मारा गया। उसके घर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के डिब्बे में 80 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली। शराब बेचने से हासिल ₹300 अलग से जप्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क| सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …