कोरी डैम घूमने गए कपल से लूटपाट करने वाले एक लुटेरे को पुलिस…- भारत संपर्क
 
                यूनुस
कोटा पुलिस ने एक लुटेरे को पड़कर उसके पास से ₹100 बरामद किया है। इस लूटेरे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक और युवती को शिकार बनाया था। कोरबा जिले के उरगा में रहने वाला करण कुमार यादव 17 अप्रैल को अपनी गर्ल सखी के साथ कोरी डैम घूमने गया था दोपहर में दोनों सुनसान रोड में पेड़ की छाया में बैठे थे कि तभी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 z 3172 होंडा शाइन में सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे, जिसमें से दो चेहरे पर स्कार्फ़ बंधे हुए थे। तीनों ने इन दोनों युवक युवती को डरा धमका कर उनका मोबाइल और नगद ₹400 लूट लिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने कोटा क्षेत्र के चौक चौराहे और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल नंबर के मालिक युसूफ खान को थाने तलब किया । जिसने बताया कि 17 अप्रैल को उसके साढू असलम खान का लड़का अमन खान उसकी मोटरसाइकिल लेकर गया था।
पुलिस ने बाजार पारा कोटा निवासी अमन खान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपने मौसा युसूफ खान से मोटरसाइकिल लेने और उस पर अपने दो दोस्तों के साथ कोड़ी डैम जाने की बात कही। उसने बताया कि सुनसान जगह में उन्हें एक लड़का और एक लड़की मिले थे जिनसे इन लोगों ने ₹400 और मोबाइल छीन लिया था। ₹400 में से केवल ₹100 ही बचे थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया तो वही मोबाइल उसके साथी के पास होने की बात पता चली है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने उस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है। इस मामले में दो अन्य फरार लुटेरों की पुलिस तलाश कर रही है।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        