पुलिस ने बलात्कार के अलग-अलग मामलों में तीन फरार आरोपियों को…- भारत संपर्क
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी गायब हो गई । परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने पड़ताल करते हुए 19 नवंबर को नाबालिग किशोरी को तो बरामद किया था, जिसने बताया कि लिंगियाडीह अहिरवार मोहल्ला में रहने वाला 19 वर्षीय सन्नी उर्फ बबुआ अहिरवार उसे अपने साथ अपहरण कर ले गया था, जहां उसने किशोरी का बलात्कार किया । इस मामले के दर्ज होने के बाद से ही सन्नी उर्फ बबुआ अहिरवार फरार था। इधर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सन्नी अपोलो चौक में घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर फरार बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इधर 6 वर्ष पुराने दूसरे मामले में आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। सरकंडा क्षेत्र की ही एक और नाबालिग लड़की घर में बिना किसी को बताएं किसी के साथ भाग गई थी। साल 2018 में पुलिस ने नाबालिग किशोरी को तो ढूंढ लिया था लेकिन उसे भगाने वाला पंच पकरी मुजफ्फरपुर बिहार निवासी विवेक कुमार सिंह फरार था। पुलिस पिछले साल 6 साल से उसे ढूंढ रही थी। पिछले दिनों सभी पेंडिंग मामलों को सुलझाने का आदेश हुआ, जिस पर कार्यवाही करते हुए सरकंडा पुलिस ने आरोपी विवेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। पता चला कि आरोपी नाबालिग को धमका कर अपने साथ बेंगलुरु ले गया था जहां उसने किशोरी के साथ बलात्कार किया था। पुलिस ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
इधर शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले वॉयरलैस कॉलोनी निवासी अमित कुमार नाग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अमित शादी करने की बात कह कर लंबे समय से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था लेकिन शादी नहीं कर रहा था।तोरवा पुलिस ने अमित कुमार नाग को उसके ठिकाने से धर दबोचा जो काफी समय से फरार था।
Post Views: 7