त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस महकमा, पूजा पंडालों…- भारत संपर्क
त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस महकमा, पूजा पंडालों और गरबा-डांडिया स्थलों पर बढ़ाई गई निगरानी
कोरबा। त्योहारी सीजन में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ जाती है। अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। जिसे लेकर जिला पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। जिले में नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सीएसपी भूषण एक्का के निर्देश पर सभी थानों में दुर्गा पंडाल समितियों के साथ बैठक की गई है। पूजा पंडालों और मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। डीजे बजाने की अनुमति रात 10 बजे तक ही रहेगी। पुलिस टीमें पूजा पंडालों और गरबा-डांडिया स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों, डांडिया पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात रहती है। चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही के लिए यातायात पुलिस मुख्य मार्गों पर निगरानी रख रही है। आयोजन समितियों से कहा गया है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने कीमती सामान और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। पुलिस प्रशासन की इन कोशिशों से श्रद्धालु बिना किसी डर के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो रहे हैं।