अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 4 कबाड़ी गिरफ्तार, 6…- भारत संपर्क

0
अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 4 कबाड़ी गिरफ्तार, 6…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कबाड़ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 कबाड़ियों के कब्जे से लगभग 6 टन 60 किलोग्राम अवैध कबाड़ बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹71,750 आंकी गई है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन पर, चोरी और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम द्वारा 29 मई को चांटीडीह, चिंगराजपारा और जबड़ापारा इलाके में संचालित कबाड़ दुकानों की जांच की गई।

पकड़े गए आरोपी और जब्त कबाड़ का विवरण:
1️⃣ संतोष रजक – 1 टन 70 किलो टिन, लोहे के पाइप और अन्य कबाड़ (कीमत ₹26,750)
2️⃣ सुरज पटेल – 2 टन 7 किलो लोहे के पाइप, टिन, साइकिल के टुकड़े आदि (कीमत ₹25,000)
3️⃣ असगर खान – 63 किलो अवैध कबाड़ (कीमत ₹10,000)
4️⃣ संतोष सोनी – 2 टन 20 किलो कबाड़ (कीमत ₹10,000)

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए, बार-बार चोरी का माल खरीदने की आदत में सुधार नहीं करने पर प्रत्येक के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई यह स्पष्ट संकेत देती है कि चोरी व अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर कदम लगातार उठाए जाएंगे।

बिलासपुर पुलिस की अपील:
जनता से अपील है कि यदि कहीं भी चोरी का सामान खरीदे या बेचे जाने की जानकारी हो तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …