पुलिस ने कानफोडू शोर पर दिखाया जोर, एक दिन में 49 साईलेंसर…- भारत संपर्क

0

पुलिस ने कानफोडू शोर पर दिखाया जोर, एक दिन में 49 साईलेंसर और प्रेशर हॉर्न किए जप्त

कोरबा। उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम के निर्देश दिये गये है। उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर थाना /चौकी यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड सायलेंसरो एवं प्रेशर हार्न के विरूद्ध एमवी एक्ट और धारा 106 बीएनएसएस के तहत् जप्ती की कार्यवाही की गई है। राजसात कार्यवाही के पूर्व प्रदूषण नियंत्रण इंजीनियर के द्वारा मोडिफाईड सायलेंसरो का निरीक्षण किया जा रहा है तथा ध्वनि प्रदूषण पीड़ित लोगों का कथन लिया जा रहा है। डिजिटल साक्ष्य भी संकलित किया जा रहा है ताकि इस संबंध में बड़ी कार्यवाही किया जा सके। कोरबा पुलिस के द्वारा ध्वनी प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाई गई विशेष अभियान में कुल 42 नग साईलेंसरों एवं साथ में प्रेशर हॉर्न को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस के द्वारा इसमें एमवी एक्ट की कार्यवाही की और प्रत्येक गाड़ी से 2300 रुपए समन शुल्क जमा कराया और पृथक से जप्ती की कार्यवाही भी की। इस कड़ी में वाहन चालको को समझाईश भी दिया गया। पुलिस के द्वारा विभिन्न ऑटो पार्ट्स, गैरेज दुकानों में भी रेड कार्यवाही की और कुल 7 नग मॉडीफ़ाइड साइलेंसर 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया। कार्यवाही मुख्यतः चौकी सर्वमंगला, मानिकपुर, थाना कटघोरा, कोतवाली, कूसमुंडा यातायात और दर्री के द्वारा की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है खोकन चंद्र बर्मन जिसकी वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश में मिल सकती है… – भारत संपर्क| Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क| Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| Deepfake के लिए सख्त कानून बनाने जा रही सरकार, ऐसे होगा असर – भारत संपर्क| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर