ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत थाना तोरवा और तारबाहर थाना क्षेत्रों…- भारत संपर्क

0
ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत थाना तोरवा और तारबाहर थाना क्षेत्रों…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

शराब दुकानों से कुछ दूरी पर एवं सुनसान जगहो पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल के योजना अनुसार CSP कोतवाली अक्षय साबद्रा IPS, सुमित धोत्रे IPS द्वारा थाना प्रभारी हम हमराह स्टाफ़ के साथ तोरवा एवं तारबहार क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।

गश्त एवं चेकिंग के दौरान लगभग 25 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दोनों थानों में मिलाकर की गई है।शराब दुकानों के आस पास अचानक से दबिश देकर असामाजिक तत्वों को भगाया गया है, साथ ही सख़्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या नशाखोरी के सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में अक्षय प्रमोद साबद्रा IPS, सुमित धोत्रे IPS, थाना प्रभारी तोरवा, थाना प्रभारी तारबाहर तथा अन्य आरक्षक सकारात्मक रूप से सक्रिय रहे।


Post Views: 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क