रायगढ़ में ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस सख्त : एक ही दिन में 37 वाहन चालकों पर 185 मोटर… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ में ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस सख्त : एक ही दिन में 37 वाहन चालकों पर 185 मोटर… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

त्यौहारी सीजन में सड़क सुरक्षा पर फोकस : मॉडिफाई साइलेंसर और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर अभियान तेज

रायगढ़, 15 अक्टूबर । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी ट्रैफिक  उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न थानाक्षेत्रों में कुल 37 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। इनमें कोतरारोड पुलिस ने सर्वाधिक 7 वाहन चालकों को पकड़ा है। सभी के विरुद्ध इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय में पेश किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

विदित हो कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर पहली बार पकड़े जाने पर 6 माह तक की कैद या ₹10,000 तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं, जबकि दूसरी बार अपराध करने पर सजा और जुर्माने में वृद्धि का प्रावधान है।

डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस द्वारा शहर और तहसील स्तर पर प्रतिदिन जांच अभियान जारी रहेगा। एसपी  दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा तेज रफ्तार, मॉडिफाई साइलेंसर और नशे में वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखने और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

piyush-final–web-june-24

img_20240128_170406_043-1024×854-11389520230115284175

img_20240128_170417_261-1024×8546406818859018474244-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …| कैश, सोना और चांदी… इंदौर में रिटायर्ड अफसर के ठिकानों पर रेड, मिली 18.50… – भारत संपर्क| दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर! बताइए क्या आपको इसमें कोई हेयर क्लिप दिखी?| सचिव व पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच पूरी, करीब 16.50 लाख की…- भारत संपर्क| कोरबा में चल रहे भू विस्थापितों के आंदोलन को छत्तीसगढ़ बचाव…- भारत संपर्क