शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, उरगा…- भारत संपर्क

0

शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, उरगा पुलिस ने चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में दी दबिश, 735 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

कोरबा। शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर पुलिस दबिश देकर कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस ने चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में दबिश दी। 735 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त सहित मदिरा बनाने का बर्तन एवं भारी मात्रा में पाये गये महुआ पास को नष्ट किया गया। पुलिस लगातार जुआ, सटटा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही कर रही है। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब ब्रिकी हेतु बनाई जा रही है। सूचना पर स्टाफ व गवाहो के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जहां शराब बनाने वाले लोग पुलिस को देखकर नाला पार कर जंगल की ओर भाग गये। मौके से भारी मात्रा में 735 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर शराब बनाने वाले यंत्र व बर्तन तथा भारी मात्रा में महुआ पास को मौके पर ही नष्ट किया गया।अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …