पुलिस बता रही थी 20 हजार की चोरी, पकड़े जाने पर चोर से बरामद…- भारत संपर्क

0
पुलिस बता रही थी 20 हजार की चोरी, पकड़े जाने पर चोर से बरामद…- भारत संपर्क

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के आश्रय परिसर में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने शातिर चोर बबलू सिंह को गिरफ्तार किया है। आश्रय परिसर वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले के उमेश राव के घर पर 4 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच घर का ताला तोड़कर किसी ने चोरी की थी। चोर ने अलमारी के अंदर रखे सोने के लॉकेट , सोने की अंगूठी, सोने की चेन आदि चोरी की थी, जिसकी कीमत ₹20000 बताई गई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली कि यह चोरी मेमोरियल स्कूल के पास रहने वाले बबलू सिंह ने की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने ही आश्रय परिसर के उस मकान में चोरी करने की बात स्वीकार की।

चोरी किए हुए जेवर को उसने अपने घर पर छुपा कर रखा था। पुलिस ने उसके पास से पांच लक्ष्मी लॉकेट ,सोने का लक्ष्मी लॉकेट, तीन गेहूं दाना, बालाजी का लॉकेट, सोने के टॉप्स ,सोने की सुई धागा, सोने की फुल्ली, सोने का चेन, चांदी का पायल, चांदी की बिछिया चांदी का कुमकुम बरनी आदि बरामद किया है। पुलिस इसे 20,000 की चोरी बता रही थी लेकिन चोर के पास से एक लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस ने बबलू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा| दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क| बिहार की राजनीति में कभी गूंजती थी आवाज, 16.9% मुस्लिम आबादी वाले राज्य में…