Prabhas Film: ‘राजा साब-फौजी’ छोड़िए, 300 करोड़ी फिल्म में प्रभास का ‘डबल… – भारत संपर्क
प्रभास का फिल्म पर आया बड़ा अपडेट
Prabhas Film: प्रभास की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यूं तो ‘कल्कि 2898एडी’ के बाद वो सिर्फ एक पिक्चर में दिखे, जिसमें कैमियो था. पर अगली फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. अगले साल की शुरुआत में ‘द राजा साब’ रिलीज होने जा रही है. वहीं, दिवाली के मौके पर उनका फौजी फिल्म से लुक सामने आया था, जिसे हनु राघवपुड़ी बना रहे हैं. वहीं कई और फिल्में उनके खाते में हैं, जिनपर जल्द से जल्द काम खत्म कर आगे बढ़ना है. पर अब एक्टर ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. क्या पुलिसवाला बनकर वो एनिमल को कड़ी टक्कर दे पाएंगे?
प्रभास को अगली फिल्म में संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करना है. जिसका नाम है- ‘स्पिरिट’. हाल ही में फिल्म को लेकर जानकारी मिली थी कि लगातार पिक्चर के काम में देरी हो रही है. लेकिन अब 300 करोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर तीन धांसू अपडेट सामने आ गए हैं. आखिर होने क्या वाला है, जान लीजिए.
कैसा होगा प्रभास का लुक?
नई रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, स्पिरिट में प्रभास एक नए और दमदार अवतार में दिखने वाले हैं. स्ट्रिक्ट नारकोटिक्स पुलिस ऑफिसर के किरदार में प्रभास धमाल मचाएंगे. यह एक इंटेंस और सीरियस रोल होगा, जैसा शायद ही पहले उन्होंने किसी फिल्म में निभाया हो. साथ ही फिल्म में कई हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स होंगे, जो उनके मजबूत कैरेक्टर को पेश करने में मदद करेंगे. हालांकि, यह काफी नहीं है. ऐसी भी खबरें हैं कि वो दो अलग-अलग रोल में दिखने वाले हैं. अब मेकर्स उन्हें दो अलग टाइमलाइन में दिखाते हैं या फिर अंडरकवर एंगल से… यह जल्द ही रिवील हो जाएगा. पर इन दोनों एंगल पर ही फोकस किया जा रहा है.
क्या है माफिया वाला कनेक्शन?
यह भी पता लगा कि स्पिरिट का म्यूजिक सेशन पहले ही कंप्लीट कर लिया गया था. इस पिक्चर में 3-4 गाने होंगे, जो बिल्कुल ओरिजनल होंगे. यानी संदीप रेड्डी वांगा ने रीमेक को एकदम ना कहा है. साथ ही माफिया से जुड़े हुए कुछ सीन्स भी फिल्म में देखने को मिलेंगे. अब इसे कहानी को फ्लैशबैक का हिस्सा भी बनाया जा सकता है.
कब शूट होगी फिल्म?
फिल्म का काम जनवरी 2026 में शुरू कर दिया जाएगा. यानी जैसे ही द राजा साब रिलीज होगी, तो एक्टर इस पिक्चर पर लग जाएंगे. ऐसी भी चर्चा है कि मेकर्स एक इंटरनेशनल शेड्यूल की प्लानिंग कर रहे हैं. फिलहाल तीन लोकेशन पर चर्चा चल रही है, जो है- मेक्सिको, बैंकॉक और इंडोनेशिया. विदेशी शेड्यूल के बाद मुंबई में एक बड़ा शेड्यूल शूट होगा. साथ ही स्पिरिट 2 की भी उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इस पिक्चर से एक न्यू एक्शन फ्रेंचाइजी की शुरुआत की जा सकती है. देखना होगा कि क्या इस फिल्म से रणबीर कपूर की एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं?
