Prem Sagar Death: रामायण बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन,… – भारत संपर्क

0
Prem Sagar Death: रामायण बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन,… – भारत संपर्क
Prem Sagar Death: रामायण बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

प्रेम सागर का हुआ निधन

Ramanand Sagar son Prem Sagar death: रामायण’ जैसे मशहूर सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन आज सुबह 10 बजे हुआ है. वे एक जाने-माने निर्माता और सिनेमैटोग्राफर थे जो काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे. उन्होंने अपने परिवार की सिनेमा से जुड़ी विरासत को आगे बढ़ाया. उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वे काफी सीनियर थे और इंडस्ट्री में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता था.

प्रेम सागर का सफर

प्रेम सागर ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई की थी. यहां उन्होंने कैमरे और फोटोग्राफी का काम सीखा. इन्हीं स्किल्स की मदद से उन्होंने भारतीय मनोरंजन की दुनिया में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने अपने पिता रामानंद सागर की कंपनी सागर आर्ट्स के लिए काम किया. रामानंद सागर को ‘रामायण’ सीरियल के लिए याद किया जाता है. प्रेम सागर ने इस और ऐसे कई प्रोजेक्ट्स के लिए कैमरामैन का काम किया. उनका काम इतना शानदार था कि हर सीन यादगार बन गया.

Kapil Sharma Prem Sagar

कपिल शर्मा के शो में प्रेम सागर

रामानंद सागर के बेटे होने के नाते, प्रेम सागर ने हमेशा कहानियों और फिल्मों के माहौल में ही समय बिताया. उनके पिता ने ‘रामायण’ को घर-घर पहुंचाया, और प्रेम सागर ने कैमरे के पीछे रहकर ये पक्का किया कि हर सीन लोगों के दिलों से जुड़ जाए. सिर्फ कैमरे का काम ही नहीं, प्रेम सागर ने प्रोडक्शन का काम भी संभाला. उनकी जानकारी की वजह से ‘सागर आर्ट्स’ ने अच्छे शो बनाना जारी रखा.

इंडस्ट्री में शोक की लहर

उनके जाने की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में बहुत दुख है. साथी कलाकार, बड़े फिल्ममेकर और फैंस सभी ने उन्हें याद किया है. सभी उन्हें एक शांत और मेहनती इंसान के तौर पर याद कर रहे हैं. प्रेम सागर के निधन से रामानंद सागर के दौर का एक अहम हिस्सा खत्म हो गया है.

भले ही वे हमेशा सुर्खियों में नहीं रहे, लेकिन पर्दे के पीछे उनका काम बहुत खास था. सिनेमा के प्रति उनका लगाव और अपने पिता की सोच का सम्मान हमेशा याद रहेगा. उनके जाने से भारतीय टीवी का इतिहास और आज के दौर के बीच का एक रिश्ता टूट गया है. प्रेम सागर अपने पीछे मेहनत और कला की विरासत छोड़ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teacher’s Day Gift Ideas 2025: टीचर्स के लिए अफोर्डेबल गिफ्ट आइडिया, देखते ही…| दो साल से फरार गुण्डा बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क| Success Story of IAS Pushpa Lata: नौकरी के साथ की बच्चे की परवरिश और परिवार भी…| ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण,…- भारत संपर्क| बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क