Prem Sagar Death: रामायण बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन,… – भारत संपर्क


प्रेम सागर का हुआ निधन
Ramanand Sagar son Prem Sagar death: रामायण’ जैसे मशहूर सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन आज सुबह 10 बजे हुआ है. वे एक जाने-माने निर्माता और सिनेमैटोग्राफर थे जो काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे. उन्होंने अपने परिवार की सिनेमा से जुड़ी विरासत को आगे बढ़ाया. उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वे काफी सीनियर थे और इंडस्ट्री में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता था.
प्रेम सागर का सफर
प्रेम सागर ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई की थी. यहां उन्होंने कैमरे और फोटोग्राफी का काम सीखा. इन्हीं स्किल्स की मदद से उन्होंने भारतीय मनोरंजन की दुनिया में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने अपने पिता रामानंद सागर की कंपनी सागर आर्ट्स के लिए काम किया. रामानंद सागर को ‘रामायण’ सीरियल के लिए याद किया जाता है. प्रेम सागर ने इस और ऐसे कई प्रोजेक्ट्स के लिए कैमरामैन का काम किया. उनका काम इतना शानदार था कि हर सीन यादगार बन गया.

कपिल शर्मा के शो में प्रेम सागर
रामानंद सागर के बेटे होने के नाते, प्रेम सागर ने हमेशा कहानियों और फिल्मों के माहौल में ही समय बिताया. उनके पिता ने ‘रामायण’ को घर-घर पहुंचाया, और प्रेम सागर ने कैमरे के पीछे रहकर ये पक्का किया कि हर सीन लोगों के दिलों से जुड़ जाए. सिर्फ कैमरे का काम ही नहीं, प्रेम सागर ने प्रोडक्शन का काम भी संभाला. उनकी जानकारी की वजह से ‘सागर आर्ट्स’ ने अच्छे शो बनाना जारी रखा.
इंडस्ट्री में शोक की लहर
उनके जाने की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में बहुत दुख है. साथी कलाकार, बड़े फिल्ममेकर और फैंस सभी ने उन्हें याद किया है. सभी उन्हें एक शांत और मेहनती इंसान के तौर पर याद कर रहे हैं. प्रेम सागर के निधन से रामानंद सागर के दौर का एक अहम हिस्सा खत्म हो गया है.
भले ही वे हमेशा सुर्खियों में नहीं रहे, लेकिन पर्दे के पीछे उनका काम बहुत खास था. सिनेमा के प्रति उनका लगाव और अपने पिता की सोच का सम्मान हमेशा याद रहेगा. उनके जाने से भारतीय टीवी का इतिहास और आज के दौर के बीच का एक रिश्ता टूट गया है. प्रेम सागर अपने पीछे मेहनत और कला की विरासत छोड़ गए हैं.