घर पर इस तरह तैयार करें विटामिन सी क्रीम, पंद्रह दिन में चमकने लगेगा चेहरा! |…

0
घर पर इस तरह तैयार करें विटामिन सी क्रीम, पंद्रह दिन में चमकने लगेगा चेहरा! |…
घर पर इस तरह तैयार करें विटामिन सी क्रीम, पंद्रह दिन में चमकने लगेगा चेहरा!

घर पर विटामिन सी की क्रीम कैसे बनाएं?

चेहरे को निखारने और स्किन को यंग बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स और नुस्खों को ट्राई करते रहते हैं. इस वक्त विटामिन सी का सीरम और इसकी क्रीम काफी ट्रेंड में है. दरअसल विटामिन सी चेहरे की फाइन लाइन, झुर्रियों, टैनिंग से छुटकारा दिलाने के साथ ही स्किन को हेल्दी बनाए रखने में हेल्पफुल होता है. आप घर पर ही आसानी से कुछ इनग्रेडिएंट्स के साथ विटामिन सी युक्त क्रीम तैयार कर सकते हैं.

विटामिन सी न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि आपकी स्किन को निखारने और हेल्दी बनाए रखने के लिए भी काफी कारगर होता है. ये स्किन को सूरज का अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने के साथ ही कोलेजन को बूस्ट करने में हेल्पफुल है, जिससे आपका चेहरा बढ़ती उम्र में भी यंग बना रहता है.तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे घर पर तैयार की जा सकती है विटामिन सी की क्रीम.

विटामिन सी की क्रीम बनाने के लिए इनग्रेडिएंट्स

अगर आप घर पर विटामिन सी क्रीम तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक चम्मच विटामिन ई ऑयल लेना होगा. इसके अलावा दो चम्मच नारियल का तेल और चार चम्मच एलोवेरा जेल लें. इस क्रीम के लिए एक चम्मच विटामिन सी का पाउडर भी चाहिए होगा जो मार्केट में मिल जाता है.

ये भी पढ़ें

इस तरह तैयार करें क्रीम

विटामिन सी क्रीम को तैयार करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल और विटामिन सी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाएं. इसके बाद विटामिन ई ऑयल और नारियल तेल मिलाएं. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के लिए हैंड ब्लेंडर का यूज कर सकती हैं, ताकि उसका टेक्सचर क्रीमी हो जाए. इसके बाद तैयार की गई क्रीम को एक एयरटाइट जार में स्टोर कर लें. क्रीम को धूप से बचाकर रखें.

इस तरह अप्लाई करें ये क्रीम

विटामिन सी की क्रीम को आप रोज रात को चेहरे पर लगा सकती हैं. इसके लिए पहले अपना फेस अच्छी तरह से क्लीन कर लें और उसके बाद क्रीम अप्लाई करें. विटामिन सी की क्रीम को वैसे तो चेहरे पर सीधे अप्लाई किया जा सकता है, लेकिन कई बार सेंसिटिव स्किन पर इसके हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं, इसलिए इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करके देख लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क