प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी-बच्चों के साथ की मारपीट, कोर्ट में…- भारत संपर्क



राजकिशोर नगर स्थित राजीव विहार की रहने वाली वंदना (उम्र 48 वर्ष) ने अपने पति दिनेश कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सरकंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वंदना ने बताया कि उसका विवाह दिनेश कुमार से 30 जून 2006 को हुआ था। दिनेश एक प्रॉपर्टी डीलर है। दोनों के दो बच्चे हैं जो वर्तमान में वंदना के साथ ही रहते हैं।
वंदना के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद से ही दिनेश का व्यवहार बदल गया। वह शराब पीकर घर आने लगा, गाली-गलौज करता और मारपीट करने लगा। कुछ समय पहले वंदना को जानकारी मिली कि दिनेश का संबंध एक अन्य महिला निशा से है और उसने चोरी-छिपे निशा से विवाह भी कर लिया है, जबकि वंदना से उसने अब तक तलाक नहीं लिया है। निशा और दिनेश के भी दो बच्चे हैं, जिनके आधार और वोटर कार्ड में दिनेश को पिता के रूप में दर्शाया गया है।
वंदना ने बताया कि 25 दिसंबर से दिनेश अपनी दूसरी पत्नी निशा के साथ कबीरधाम में रह रहा है। जब उसने इस अवैध संबंध का विरोध किया तो दिनेश ने उसके साथ मारपीट की। वंदना का कहना है कि जब उसने अपनी शादी में मिले जेवरात मांगे, तो दिनेश ने लात-घूंसों से उसे पीटा और खर्चा देने से भी इनकार कर दिया।
सबसे गंभीर घटना 21 फरवरी को हुई, जब दिनेश दोपहर 12 से 1 बजे के बीच वंदना के घर पहुंचा। वहां उसने वंदना का गला दबाने की कोशिश की और बेरहमी से मारपीट की। जब बच्चों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो दिनेश ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं, वंदना ने यह भी आरोप लगाया कि दिनेश ने कोर्ट में घुसकर उसकी हत्या करने की धमकी दी है।
इस पूरे मामले में वंदना की शिकायत के आधार पर सरकंडा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 2
