राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत संरक्षित खेती शेडनेट…- भारत संपर्क

0

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत संरक्षित खेती शेडनेट हाऊस हेतु आवेदन आमंत्रित

कोरबा। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत संरक्षित खेती शेडनेट हाऊस हेतु उद्यान विभाग द्वारा कृषकों की पात्रता हेतु आवश्यक योग्यता निर्धारित की गई है। सहायक संचालक उद्यान से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक हितग्राही के स्वामित्व की भूमि होनी चाहिए। भूमि में कम से कम 0.400 हेक्टेयर अथवा उससे अधिक उद्यानिकी फसल यथा फल, सब्जी, मसाला, पुष्प का रकबा राजस्व अभिलेख में इंद्राज होना चाहिए। प्राथमिकता के आधार पर केंद्र तथा राज्य पोषित योजना अंतर्गत फल, सब्जी, मसाला, पुष्प क्षेत्र विस्तार सफलतापूर्वक किया हो। शेडनेट हाऊस निर्माण में प्रतिवर्ग मीटर कुल लागत 710 रूपए में 355 रूपए (50 प्रतिशत) अनुदान देय होगा, शेष 355 रूपए (50 प्रतिशत) कृषक अंश की राशि स्वयं वहन् करना पड़ेगा। हितग्राही प्रक्षेत्र (जहां शेडनेट लगाना है) में बिजली, पाली एवं फैसिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिजिटल युग में छत्तीसगढ़: मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘पागल हो गया है क्या…’ हाथ में बैट पकड़कर रोहित शर्मा ने किसे दिया ऐसा जव… – भारत संपर्क| 999 रुपए का प्लान, Free में स्मार्ट टीवी, अनलिमिटेड इंटरनेट और 15 OTT ऐप्स का… – भारत संपर्क| IBPS PO Recruitment 2024: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,…| तन पर सलवार सूट, मन में बसा ‘चोर’… लड़कियों के कपड़े पहन लूटने पहुंचे एटी… – भारत संपर्क