गेवरा क्षेत्र में किया गया धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क
गेवरा क्षेत्र में किया गया धरना प्रदर्शन
कोरबा। संयुक्त केन्द्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान पर 9 से 14 अगस्त तक केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध सप्ताह का आह्वान किया गया है। जिसके तहत सोमवार को गेवरा क्षेत्र में एटक एवं सीटू के संयुक्त तत्वावधान में विरोध दिवस मनाया गया। विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। सभा को कामरेड एलपी अघरिया, कामरेड संतोष मिश्रा, कामरेड अजय प्रताप सिंह, कामरेड जनाराम कर्ष, कामरेड दीपक उपाध्याय ने संबोधित किया। धरना-प्रदर्शन में दोनों तरफ की रोड लगभग 500 मीटर तक जाम रहा। विशाल धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों कामगार मौजूद रहे। उपस्थिति दर्ज किए।