जनपद सदस्य का चुनाव न होने से जनाक्रोश- भारत संपर्क
सुश्री नीतू
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 के जनपद सदस्य का पद रिक्त होने के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी
आज तक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाया
जिससे क्षेत्र के विकास को लेकर ग्रामीणों मे रोष का वातावरण निर्मित हो रहा है,
विदित हो की पंचायत चुनाव विगत 2019 के अंत मे सम्पन्न हुआ था,
जिसमे जनपद क्षेत्र क्रमांक 18.ग्राम पंचायत केशवपुर, गोकुलपुर, एवं त्रिपुरेश्वरपुर से निर्वाचित जनपद सदस्य कृष्णा लाल साहू आत्मज राधेश्याम साहू निवासी केशवपुर के विरूद्ध रामानुजनगर थाना द्वारा एन डीपी एस एक्ट,
स्वापक ओसधि और मन प्रभावी प्रदार्थ अधिनियम के तहत अपराधिक प्रकरण बीस फ़रवरी 2020 को गिरिफ्तार कर जेल निरुद्ध कर दिया गया है,
तभी से कृष्णा लाल साहू जेल मे निरुद्ध है,
वहीं नव निर्वाचित जनपद सदस्य कृष्णा लाल साहू के जेल मे बंद होने से अपराधिक गतिवितियों मे निर्वाचित पंचायत पदाधिकारी के विरूद्ध अपराधो मे संलिप्त अभियुक्त पाए जाने पर पद से निलंबित तथा दोष सिद्ध पाए जाने पर पद से पृथक कर दिया गया है,,
,ऐसे मे सम्पूर्ण तीन वर्ष से जादा का समय व्यतीत होने से जनपद क्षेत्र का पद आज भी रिक्त है,
जिससे आज तक उप चुनाव सम्पन्न नहीं कराया गया है
जो की चर्चा का बिषय बना हुआ है
जबकि अब पंचायत चुनाव की तिथि मे कुछ महीने औऱ शेष है,
गौरतलब है की यहां पर रिक्त पद होने के बाद उपचुनाव नहीं होने के कारण जनपद क्षेत्र के लोगों के विभिन्न प्रकार के होने वाले जनहित के विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है,
इन सभी बिषय की जानकारी जिला प्रसासन और जनपद प्रसासन के संज्ञान मे होने के बाद महत्त्वपूर्ण उप चुनाव प्रक्रिया आज पूरा नहीं किये जाने से क्षेत्र मे यह चर्चा का बिषय बना हुआ, अब देखना होगा की उपचुनाव कराया जाएगा या ऐसे ही समय चला जाएगा,
जनपद के सी ई ओ संजय राय से इस संबंध मे बात करना चाहा तो उन्होंने मीटिंग लेने का हवाला देते फोन कट कर दिए ।