महापौर की नाकामी से जनता पानी के लिए परेशान: हितानंद- भारत संपर्क

0

महापौर की नाकामी से जनता पानी के लिए परेशान: हितानंद

कोरबा। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल से कोरबा क्षेत्र में जल व्यवस्था को लेकर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में सड़क, बिजली, एवं पानी यह तीन मूल भूत सुविधा अत्यंत आवश्यक है। जिनके बिना जीवन संभव नहीं दिखता। इसमें से पानी की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 500 करोड रुपए नगर निगम कोरबा को आवंटित किया। लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि पूरे नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड के किसी भी घर में 10- 15 मिनट से ज्यादा पानी ज्यादा नहीं आता लगता है। वही महापौर अपने आकाओं के साथ मिलकर खा गए। अधिकारियों कर्मचारियों से पूछने पर पता चलता है कि पानी की टंकी को भरने का काम ही व्यवस्थित नहीं है। किसी भी दिन पानी की टंकी पूरी भर नहीं पाती है। नगर निगम का जल वितरण विभाग ऐसी कौन सी व्यवस्था करके रखा है कि पानी की टंकियां तक पूरी नहीं भर पाती है। लोग परेशान हैं। आलम यह है कि नगर निगम को अपने सभी टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति अनेकों मोहल्ले में करनी पड़ रही है। जिससे आए दिन बस्तियों में झगड़े का माहौल बना रहता है। इन समस्याओं से जनता को परेशान होता देख नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने महापौर को पत्र लिखा एवं आंदोलन की चेतावनी दी है,कि यदि 15 दिवस के अंदर महापौर ने जल वितरण व्यवस्था ठीक नहीं कराई, तो अन्य पार्षदों के साथ बृहद धरना प्रदर्शन होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …