Rajvir Jawanda: हादसे का शिकार हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा… हालत गंभीर,… – भारत संपर्क

0
Rajvir Jawanda: हादसे का शिकार हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा… हालत गंभीर,… – भारत संपर्क

मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश में एक्सीडेंट हो गया है. राजवीर पंजाबी सिनेमा में एक बड़ा नाम हैं. एक्सीडेंट के बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश के बद्दी से शिमला की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सामने से एक आवारा पशु उनकी गाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बीच, हिमाचल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा.

अस्पताल पहुंच रहे कलाकार

हादसे की सूचना मिलने के बाद पंजाबी गायक और बाकी कलाकारों का मोहाली के अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी है. अब तक गायक कुलविंदर बिल्ला और सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं राजवीर के फैंस भी हादसे की खबर से हैरान हैं. वो लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं राजवीर के परिवार ने भी इस मुश्किल की घड़ी में सभी से पेशेंस रखने की मांग की है.

राजवीर का फिल्मी करियर

आपको बता दें, राजवीर ने पंजाबी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘आजकल पागल लोग मिलते नहीं, दुनिया बड़ी समझदार है” और “मैंने तुम्हें सुंदर कंगन बनाने को दिए हैं, उन पर तुम्हारा नाम लिख देना…” जैसे कई अन्य गाने शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. उन्होंने Mindo Taseeldarni और मल्टी स्टारर फिल्म ‘Subedar Joginder Singh’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बंदे ने लड़की की आवाज में गाया ‘राज’ फिल्म का रोमांटिक गाना, वायरल VIDEO ने जीत लिया…| भारत को UNSC में स्थायी सीट मिलनी चाहिए…इस पड़ोसी देश ने दिया खुला समर्थन – भारत संपर्क| Rajvir Jawanda: हादसे का शिकार हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा… हालत गंभीर,… – भारत संपर्क|   पुलिस लाइन से महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी, कीमत 5 लाख के करीब, जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …| International Physics Olympiad 2025: कौन हैं अगस्त्य गोयल? फिजिक्स ओलंपियाड की…