Raigarh: महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ सुनहरे रिश्ते का महासम्मेलन – भारत संपर्क न्यूज़ …
अग्रोहा धाम में यादगार एजुकेटेड अग्र युवक – युवती परिचय सम्मेलन का यादगार आयोजन
रायगढ़. रायगढ़ अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल समाज रायगढ़ द्वारा दो दिवसीय विशाल अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक – युवती परिचय सम्मेलन सुनहरे रिश्ते 2025 का ऐतिहासिक एवं यादगार आयोजन जिले के इतिहास में पहली बार किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज सुबह 10 बजे अग्रोहा धाम में अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों व शहर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की मनभावन प्रतिमा के समक्ष विधि-विधान से पूजा अर्चना व महाआरती की गई। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग श्रद्धा से शामिल हुए और धाम परिसर महाराजा के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
अतिथियों का आत्मीय स्वागत – – महाराजा अग्रसेन जी की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात हाल परिसर में अग्रोहा धाम चैरिटेबल के अध्यक्ष सुशील मित्तल, राकेश अग्रवाल बंटी सिंघानिया, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संयोजक दीपक डोरा ने कार्यक्रम में शिरकत किए शहर के गणमान्य नागरिक भाजपा नेता विकास केडिया, मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सत्तू, राधेश्याम लेंध्रा, प्रो रामजी लाल अग्रवाल, बाबूलालअग्रवाल वकील, मुकेश कलानोरिया, प्रदीप गर्ग, भाजपा नेता विकास केडिया सहित अनेक गणमान्य नागरिकों का सर्वप्रथम शाल श्रीफल व अग्र दुपट्टे से सम्मान किया गया। जिससे माहौल और भी बेहद खुशनुमा हो गया। वहीं एमडबल्यूएस और बीएनआई अल्फा टीम विशेष सक्रिय रही।
पत्रिका का हुआ विमोचन – – शहर के अग्र समाज के गणमान्य नागरिकों का आत्मीय सम्मान के पश्चात परिचय स्मारिका पत्रिका का विमोचन दीप प्रज्वलित कर किया गया। हाईटेक पत्रिका की यह खासियत है कि यह पूरी तरह से डिजिटल क्योर कोड से अपडेट है और इसमें 500 अग्र समाज के अविवाहित युवक – युवतियों का क्रमबद्ध ढंग से बायोडाटा में अपडेट है ताकि मोबाइल स्केन से अग्र समाज के लोगों को संपूर्ण जानकारियां हासिल हो सके और कोई असुविधा ना हो।
परिचय सम्मेलन की खासियत – – अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं शहर के अग्र समाज की अभिनव पहल से आयोजित सुनहरे रिश्ते 2025 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड क्षेत्र के अग्र बंधुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं सम्मेलन में परिचय के लिए अलग से डिजिटल ग्रीन रुम बनाया गया है। जहाँ से युवा – युवतियों ने एंकर के माध्यम से अपने व्यक्तित्व व पारिवारिक पृष्ठभूमि का संपूर्ण परिचय दिया। जिससे उनको भी किसी भी प्रकार की झिझक महसूस नहीं हुई। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने मंच पर ही अपना संपूर्ण परिचय दिया। इसी तरह समाज के वरिष्ठजन मीटिंग किए व पंडित जी निःशुल्क कुंडली मिलान किया गया । हॉल में अभिभावकों व गणमान्य लोगों के लिए निःशुल्क विशेष व्यवस्था की गई है। जिसका कार्यक्रम में शरीक हुए गणमान्य नागरिकों व बाहर से अभिभावकों ने बेहद सराहना की। युवक एंकर में दिव्यम एमएमजे, आदित्य एमएमजे व युवती एंकर में श्रीमती अनिता अग्रवाल व सुप्रसिद्ध भजन गायिका नेहा पांडेय ने किया। इसी तरह आज प्रथम दिवस के संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक डोरा ने किया। वहीं वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी आज दो नए रिश्ते बने जो सम्मेलन की खासियत रही।
भव्यता देने में जुटे सदस्य – – अग्रोहा धाम चैरिटेबल के अध्यक्ष सुशील मित्तल, बंटी सिंघानिया, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संयोजक दीपक डोरा, राजू अग्रवाल कोतरा रोड, पवन अग्रवाल फर्नीचर, नरेश अमलडीया, राजू अग्रवाल आरके कॉपी, राजेश अग्रवाल पिंटू, जय भारत अग्रवाल, आशु चरक बीड़ीएम बंसल सहित सभी पदाधिकारिगण एवं शहर के अग्र समाज के सभी सदस्यगण दो दिवसीय इस वृहद सम्मेलन को भव्यता देने में जुटे हैं।
