Raigarh News: 1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से डाले वोट, निर्वाचन…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: 1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से डाले वोट, निर्वाचन…- भारत संपर्क

विधानसभा निर्वाचन की तुलना में अधिक लोगों को डाक मतपत्र और इडीसी सुविधा से किया गया लाभान्वित

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने हेतु मतदान प्रक्रिया जिले में संपादित करायी जा रही है। इसी क्रम में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ हेतु जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभा कक्ष में सुविधा केन्द्र की स्थापना की गयी है। जहां 26 अप्रैल से 06 मई 2024 तक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक का समय मतदान हेतु निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के मतदान की सुविधा का ध्यान रखते हुये जिले में एक अन्य सुविधा केन्द्र पुलिस कंट्रोल रूम चक्रधर नगर रायगढ़ में तथा 02 अतिरिक्त सुविधा केन्द्र क्रमश: तहसील कार्यालय धरमजयगढ़ तथा जनपद कार्यालय खरसिया में स्थापित किये गये थे। इसके अतिरिक्त जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई जिसके फलस्वरूप 1083 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त जिले में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात 5459 अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) जारी किये गये है अर्थात जिला रायगढ़ अंतर्गत चुनाव ड्यूटी में संलग्न 6542 मतदान कर्मियों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने हेतु डाक मतपत्र तथा ईडीसी की व्यवस्था के माध्यम से अवसर उपलब्ध कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले के 04 विधान सभा क्षेत्रों में डाक मतपत्र तथा ईडीसी के माध्यम से कुल 5702 मतदान कर्मियों को मतदान सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। वर्तमान लोकसभा निर्वाचन-2024 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के विशेष निर्देशन एवं प्रयासों से निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप विगत निर्वाचन के अपेक्षा वर्तमान लोकसभा निर्वाचन में 6542 मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान सुविधा से लाभान्वित किया जा सका है। इसके अतिरिक्त रायगढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 2300 सेवा मतदाताओं को ईटीपीबी के माध्यम से डाक मातपत्र की सुविधा दी गई है, जो मतगणना तिथि 04 जून को प्रात: 7.59 बजे तक डाक से प्राप्त किए जाएँगे।

Previous articleRaigarh News: कल मतदाताओं को राहत देने शीतल जल व शरबत का वितरण…लायंस क्लब रायगढ़ सिटी की अभिनव पहल
Next articleRaigarh News: मतदान केन्द्रों पर रहेगी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध…दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर रैंप और व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…