Raigarh News: 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस…21 जून को जिला…- भारत संपर्क


रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में प्रात: 7 बजे से होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
रायगढ़, 20 जून 2024/ 21 जून 2024 को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह होंगे। रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में जिला स्तरीय योगाभ्यास का कार्यक्रम 21 जून को प्रात: 7 बजे से शुरू होगा। रायगढ़ के आमजन भी योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित अन्य सभी विभागों को दिए गए दायित्वों के अनुसार अपनी तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए है।