Raigarh News: 110 नग एलपीजी सिलेंडर चोरी…पुलिस ने तीन आरोपियों…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: 110 नग एलपीजी सिलेंडर चोरी…पुलिस ने तीन आरोपियों…- भारत संपर्क

रायगढ टॉप न्यूज 23 मार्च2024। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम तारापुर गैस गोदाम से चोरी एलजी मामले में तीन आरोपियों का ग्राम न्यायालय आंताबिरा (ओड़िसा) से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है ।

जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी 2024 को थाना कोतरारोड़ में एचपी गैस गोदाम के संचालक यशवंत राज सिंह द्वारा थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर 10 से 16 जनवरी के बीच उनके ग्राम तारापुर गैस गोदाम से 110 नग एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत 3,51,320 रूपये का अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी । इसी दरमियान कोतरारोड़ पुलिस को उक्त चोरी में संबलपुर ओड़िसा के आशीष सिंह, डेनियल मुंडा केरकेट्टा, देवशीष सेनापति द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी मिली । आरोपियों को 15 जनवरी को थाना आंताबिरा जिला बरगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर जिला जेल बरगढ़ दाखिल किया गया था । कोतरारोड़ पुलिस को जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम न्यायालय आंताबिरा में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की गई । शातिर आरोपी (1) आशीष सिंह पिता शरद सिंह उम्र 24 साल बराईपाली थाना औरापाली जिला संबलपुर उड़ीसा (2) डेनियल मुंडा केरकेट्टा पिता सुनाउ मुंडा 27 साल निवासी माझीपाली थाना सासोन जिला संबलपुर उड़ीसा (3) देवशीष सेनापति पिता कैलाश सेनापति उम्र 26 साल ग्राम सोनापाली थाना धनुपाली जिला संबलपुर उड़ीसा के खिलाफ 19 चोरी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होने की जानकारी मिली है, ये चार पहिया अशोक लीलैंड वाहन ओडी 15 टी- 8412 में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गये थे । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक करूणेश राय एवं हमराह स्टाफ की आरोपियों की पतासाजी में अहम भूमिका रही है ।

Previous articleRaigarh News: चपले बाजार में मोबाइल पॉकेटमारी मामले में तीन गिरफ्तार…आरोपियों से चोरी की 6 मोबाइल बरामद  
Next articleRaigarh News: होली को लेकर भूपदेवपुर पुलिस की सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों 6 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क