Raigarh News: 85 प्लस मतदाताओं को किया गया जागरूक….पहाड़ मंदिर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: 85 प्लस मतदाताओं को किया गया जागरूक….पहाड़ मंदिर…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 22 मार्च 2024। शुक्रवार को पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धा आश्रम में 85 वर्ष की आयु और उसके ऊपर के मतदाताओं का स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया। सभी से मतदान दिवस 7 मई 2024 को मतदान करने की अपील की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि हम सभी को वोट देने का अधिकार मिला है, जिसे हमें बिना कुछ प्रलोभन या लालच में या दबाव में आकर नहीं करना है, बल्कि निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से सभी को मतदान करना है और अपने मताधिकार का उपयोग करना है। इस दौरान सभी वृद्ध जनों का गुलाल लगाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी वृद्ध जनों ने अधिकारी कर्मचारियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में वृद्ध जनों द्वारा बहुत अच्छे तरीके से भजन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर रिशा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, रितु हेमनानी, डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव, संयुक्त संचालक शिव शंकर पांडे, समाज कल्याण विभाग से सुशील सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleRaigarh News: सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
Next articleRaigarh News: बकाया टैक्स की वसूली के लिए लगातार किया जा रहा है नोटिस जारी…अब तक 25 बड़े बकायादारों को किया जा चुका है नोटिस जारी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क