Raigarh NEWS: गर्मी से बेहाल गजराजों का झुंड नदी में उतरा, सामने…- भारत संपर्क


रायगढ़। उमसभरी इस गर्मी में इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान हो गए हैं. ऐसे में गर्मी से राहत के लिए जानवार भी इंसान की तरह पानी का आनंद ले रहे हैं. ताजा मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल से सामने आया है. यहां पर हाथियों के एक झुंड को तपती धूप में पानी में नहाते हुए देखा जा सकता है.. वीडियो में हाथी को पानी में अठखेलियां करते हुए देखा सकता है. यह वीडियो छाल रेंज से आया है जिसके बाद विभाग के कर्मचारी और हाथी मित्र दल की टीम इस पर नजर बनाए हुए है साथ ही ग्रामीणों को आगाह भी कर रही हैं ताकि किसी प्रकार ले अनहोनी घटना ना हो सके ।