Raigarh News: सड़क पार करते दिखा गजराजों का बड़ा दल..सड़क के दोनों…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: सड़क पार करते दिखा गजराजों का बड़ा दल..सड़क के दोनों…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 3 जून 2024। जिले में सोमवार की शाम धरमजयगढ़ क्षेत्र में सड़क पार करते हुए जंगली हाथियों के एक दल का वीडियो सामने आया है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथियों की बड़ी संख्या को देखते हुए गांव गांव में मुनादी कराकर लोगो को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में एक लंबे अरसे से जंगली हाथियों की मौजूदगी रहती है। हाथियों के द्वारा लगातार फसल नुकसान की घटनाएं भी सामने आते रही है। रायगढ़ जिले के रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ वन मंडलों में इस दिनों 140 से अधिक हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग के द्वारा लगातार हाथी प्रभावित ग्रामीण इलाकों तक पहुंच कर मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को किसी भी काम के सिलसिले में जगलो की तरफ नही जाने की सलाह दी जा रही है। ताकि किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो।

सोमवार की शाम धरमजयगढ़ के रायगढ़ मुख्य मार्ग में क्रोधा चैक के आगे से हाथियों का एक दल सड़क पार करते हुए देखा गया, इस दौरान सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई, इस बीच लोगो ने हाथियों के दल का वीडियो भी बनाया है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वन विभाग के अनुसार हाथियों का यह दल दर्रीडीही, खलबोरा, या आमापाली, की ओर आगे बढ़ सकते हैं, इस लिहाज से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

Previous articleसीएम साय ने ली कांग्रेस पर चुटकी…कहा – अभी एग्जिट पोल को गलत बता रहे, हार के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…