Raigarh News: ससुराल से घर लौट रहे शख्स को तेज रफ्तार ट्रक ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: ससुराल से घर लौट रहे शख्स को तेज रफ्तार ट्रक ने…- भारत संपर्क

रायगढ़। ससुराल से घर लौट रहे बाईक सवार युवक को ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तडोला निवासी प्रसाद सिदार ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह एनटीपीसी लारा में काम करता है और वह लोग पांच भाई है। सभी भाईयों में रामप्रसाद सिदार बडा है। 20 जून को रामप्रसाद अपने ससुराल तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जांजगीर अपनी पत्नी ललिता सिदार के साथ गया था। जहां रामप्रसाद अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर 23 जून को वापस अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यू ए 0584 से अपने गांव तडोला आ रहा था।

बाईक सवार रामप्रसाद रात करीब पौने 8 बजे जब गांव के करीब पुल के पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक ओडी 16 एल 1699 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रामप्रसाद और उसकी मोटर सायकल को कुचल दिया। इस दुर्घटना में रामप्रसाद के पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। साथ ही साथ उसकी मोटर सायकल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बहरहाल मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज मामले को जांच में ले लिया है।

Previous articleRaigarh News: राजेश सिंह एवं चाहत शुक्ला एक साल के लिए हुए जिला बदर…कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जारी किया आदेश
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क